Menu
blogid : 25582 postid : 1332177

दिल्ली की राबड़ी देवी

ragehulk
ragehulk
  • 33 Posts
  • 8 Comments

दिल्ली सरकार में पूर्व जलमंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक श्री कपिल मिश्रा द्वारा किये जा रहे रोज नए खुलासो से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की रातो की नींद उड़ी हुई है.अब तक देश के सभी मुद्दों पर बोलते रहने वाले केजरीवाल को सांप सूंघ गया है. कपिल मिश्रा प्रतिदिन दिल्ली सरकार और अरविन्द केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे है.केजरीवाल ने पहले ट्विटर पर फिर एक जनसभा में अपने कुतर्को से कपिल मिश्रा के आरोपों को झुठलाने की असफल कोशिश की.इससे पहले एक वीडीओ में एक आदमी मुकेश शर्मा ने सामने आ कर आम आदमी पार्टी को २ करोड़ का चंदा देना स्वीकार किया है.इससे पहले आम आदमी पार्टी इस चंदे के बारे में कुछ भी बताने से इंकार करती रही है.२ करोड़ के कथित रिश्वत कांड में केजरीवाल के लिए सबसे चिंता की बात है की कपिल मिश्रा खुद इस मामले में गवाह बन गए है और एंटी करप्शन ब्यूरो में केजरीवाल अरविन्द केजरीवाल और सतेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है. अरविन्द केजरीवाल और सतेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है.किसी भी मामले में गवाह होने से अपराधी को सजा दिलाने में काफी आसानी होती है. कपिल मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय में हुवे भ्रष्टाचार के संबंध में किये गए नए खुलासो से अब ये स्पष्ट होने लगा है की जाँच एजेंसीयो को जैसे ही पर्याप्त सबूत मिलेंगे,केजरीवाल की गिरफ़्तारी संभव है.अब ऐसे में केजरीवाल का बचना लगभग नामुनकिन ही है.अरुण जेटली मानहानि केस में भी केजरीवाल बुरी तरह घीरे हुवे है.आम आदमी पार्टी के पास कपिल मिश्रा के आरोपों का कोई जवाब नहीं है.उसके सभी नेता इन आरोपों का जवाब देने से बच रहे है.कपिल मिश्रा ही दिल्ली सरकार के एक मात्र मंत्री है जिन पर अभी किसी भी तरह के आरोप नहीं लगे है.अब ऐसे में कपिल मिश्रा कुछ कहते है तो उस पर ध्यान देने की जरुरत है.लेकिन लगता है की केजरीवाल को भी इस बात का अंदाजा हो गया है इसीलिए सुनीता केजरीवाल की राजनीतिक शिक्षा शुरू कर दी गयी है.सुनीता केजरीवाल ने कपिल मिश्रा मामले में आगे आ कर अरविन्द का बचाव करने की नाकाम कोशिश की है. सुनीता केजरीवाल को उनकी नौकरी से इस्तीफा दिला कर अरविन्द उन्हें पंजाब की मुख्यमंत्री बनवाना चाहते थे लेकिन वहाँ आम आदमी पार्टी की बुरी तरीके से हार के बाद सुनीता केजरीवाल अब घर संभाल रही है.लालू प्रसाद यादव के बाद अरविन्द ऐसे दूसरे राजनेता होंगे जो मुख्यमंत्री रहते करप्शन के आरोपों में जेल जाएंगे.और इस बात की पूरी उम्मीद है की वो सुनीता केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे क्योकि अब आम आदमी पार्टी में कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो उनके इस निर्णय को चुनौती देगा.इस तरह दिल्लीवासियो को भविष्य में नयी मुख्यमंत्री मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है.दिल्ली की राबड़ी ,बिहार की राबड़ी से ज्यादा योग्य होंगी क्योकि बिहार वाली तो अंगूठा छाप थी लेकिन दिल्ली वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा की क्लास-१ की अधिकारी रह चुकी है.उम्मीद है कि सुनीता केजरीवाल जब भी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी,अरविन्द की बेवकूफियों से सबक लेंगी और अच्छे तरीके से दिल्ली की व्यवस्था देखेंगी.भगवान् की कृपा से दिल्ली को जल्द ही अपने निट्ठल्ले ,महाझूठे और महाभ्रष्ट मुख्यमंत्री से छुटकारा मिलेगा और दिल्ली फिर खुशहाल होगी.

ragehulk.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh